Ticker

6/recent/ticker-posts

धौलपुर मे स्टूडेंट पुलिस योजना (एसपीसी) के तहत कैडेट्स ने किया भ्रमण

धौलपुर : शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग क़े संयुक्त तत्वाधान मे संचालित स्टूडेंट पुलिस योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर क़े 24 कैडेट्स ने जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित तीर्थंराज मचकुण्ड, आईटीआई धौलपुर, आरएसी कार्यालय, एचडीएफसी बैंक सहित अन्य महत्पूर्ण स्थानों का अवलोकन कर कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।
यह योजना जिले क़े चयनित विद्यालयों मे संचालित है। इस योजना का उद्देश्य स्टूडेंट में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त कर पुलिस क़े सहयोग क़े लिए आपात स्थिति में विद्यार्थियों को तैयार करना है तथा छात्र जीवन मे बच्चें नैतिक, सामाजिक गुणों क़े साथ कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
विद्यालय क़े प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय मे यह योजना पिछले पांच साल से संचालित है। जिला प्रशासन सहित शिक्षा विभाग ने भी विद्यालय मे योजना के सफल संचालन और क्रियान्वयन पर सराहना एबं हर्ष व्यक्त किया है। कैडेट्स क़े साथ विजिट मे एसपीसी इंचार्ज परमजीत सिंह, देवेंद्र सिंह और राजकुमारी, रिचा आदि स्टॉफ सदस्य साथ रहे।
https://x.com/DurgasharanDube/status/1887842286341357825

#dholpur #rajasthannews #machkund #studentpolice #chambaldiary 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ