Ticker

6/recent/ticker-posts

कैंसर के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ सहभागिता बैठक आयोजित

कैंसर के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ सहभागिता बैठक आयोजित
धौलपुर, 7 फरवरी। कैंसर के प्रति आमजन में जागरूकता हेतु रेडक्रॉस सोसाइटी की सहभागिता हेतु जिला अस्पताल में बैठक का आयोजन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय सिंह की  अध्यक्षता में किया गया। बैठक में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु आपसी सहभागिता पर चर्चा की गई। इस दौरान पीएमओ डॉ.सिंह ने कहा कि कैंसर जैसी घातक जानलेवा बीमारी सबसे अधिक महिलाओं में देखी जा रही है। महिलाओं में स्तन कैंसर और बच्चेदानी में कैंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए बहुत जरूरी हो गया है कि महिलाएं इसके बारे में जाने और सावधान रहें।
बैठक में अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ. आर एस गर्ग ने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। शुरुआती दौर में कैंसर जैसी बीमारी के प्रति जागरूक हो तो शुरुआती दौर में ही इलाज संभव हो जाता है जिससे आर्थिक भार भी कम आता है। इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चेतराम मीणा ने कहा कि कैंसर के प्रति सचेत होकर इससे बचा जा सकता है।
शरीर में थोड़ा भी कुछ असामान्य दिखने पर चिकित्सक से जांच कराएं। इस दौरान उन्होंने कैंसर को लेकर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने की अपील की, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी इस घातक रोग से मुक्त जीवन जी सके। बैठक में डॉ.बी डी व्यास ,रेड क्रॉस सोसाइटी उपाध्यक्ष माहिर हसन रिजवी एवं रोहिल सरीन, सचिव संजीव श्रीवास्तव,विमल भार्गव, नरेंद्र तोमर, मोमिन खान,जलालुद्दीन, डॉ प्रज्ञादीप वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
#dholpur #rajasthannews #redcrosssociety #cancerworkshop #chambaldiary 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ