Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीजे रेखा यादव ने किया धौलपुर जिला कारागृह का निरीक्षण

एडीजे रेखा यादव ने किया धौलपुर जिला कारागृह का निरीक्षण 
भण्डार गृह में उपलब्ध राशन सामग्री की गुणवत्ता का किया अवलोकन
धौलपुर, 05 Feb 2025 : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर रेखा यादव द्वारा जिला कारागृह धौलपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला कारागृह में स्थापित प्रिजिन लीगल एड क्लिनिक के संबंध में माननीय नालसा द्वारा जारी एस.ओ.पी. में वर्णित दिशा-दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बंदियों को कारागृह मे मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे भोजन, आवास, नाश्ता, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सीय सुविधाओं व रसोईघर, बैरक इत्यादि का जायजा लिया तथा कारागृह में निरूद्ध बंदीगण से वार्ता कर उनके प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। 
इस दौरान  जेल में स्थित भण्डार गृह में पहुंच कर उपलब्ध राशन सामग्री की गुणवत्ता का अवलोकन भी किया गया । उन्होंने जेल में निरूद्ध बंदी एवं उनके परिजन के मध्य मिलाई (वार्ता) प्रक्रिया की जानकारी ली, जिसके दौरान कार्यवाहक जेल अधीक्षक पूरन चंद द्वारा बताया कि भविष्य में बंदी एवं उनके परिजन के मध्य वार्ता प्रक्रिया को हाई टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण सुगम एवं सरल किया जाएगा। उन्होंने जेल में निर्माणाधीन नई रसोई घर के प्रगति कार्य के संबंध में भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये।
इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) रेखा यादव के अलावा, चीफ लीगल एड डिफेंस कॉउन्सिल अमित कम्ठान, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल पप्पू गुर्जर, असिस्टेंट एलएडीसी मीता अग्रवाल, आराधना शर्मा दीपक सिंह सिकरवार, जेल क्लीनिक पर कार्यरत पीएलवी इन्द्रेश शर्मा, प्राधिकरण के लिपिक सुरेन्द्र सिंह, कार्यवाहक जेल अधीक्षक पूरन चंद शर्मा सहित कारागृह का स्टॉफ  मौजूद रहे।

#dholpur #rajasthannews #chambaldiary #धौलपुर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ