धौलपुर, 31 Jan 2025 : धौलपुर पुलिस विभाग में कार्यरत श्रीमती वीनू बेबी पत्नी मुस्ताक कुरैशी की सेवानिवृत्ति पर पुलिस लाइन में समारोह का आयोजन हुआ.बीनू बेबी ने लगभग 40 वर्ष तक राजस्थान पुलिस मे सेवाये प्रदान की. वीनू बेबी प्रथम बैच की महिला कांस्टेबल थी और हेड कांस्टेबल पद से सेवानिवृत्ति हुई है.
पुलिस लाइन में आयोजित समारोह मे सम्मानित करते हुए महेश चंद एएसआई ने कहा कि बीनू बेबी ने, कार्यकाल के दौरान ईमानदारी और कर्मठता से कार्य किया है उनका कार्यकाल स्वच्छ और निष्ठावान रहा .
वीनू बेबी के रिटायर्मेंट अवसर पर धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहराडा द्वारा कार्यालय मे सम्मान करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाये दी . इस अवसर पर बीनू बेबी का पुलिस अधिकारियों एवं महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा माला ,शॉल एवं स्मृति चिन्ह उपहार देकर सम्मानित किया गया.
वीनू बेबी के रिटायर्मेंट पर हरदेव नगर पर भी पीतांबरा भक्त मंडल धौलपुर द्वारा बैंड वाजे से उनका भव्य स्वागत किया शॉल , माला साफा पहनाकर स्वागत किया
समारोह मे मुकेश सक्सेना, नंद किशोर शुक्ला, शशि त्यागी राम प्रसाद बघेला, फैजल खान,अनमोल वंसल, लालू वघेला, राजेश पाठक, अनिल शर्मा आदि लोग उपस्थित थे इसी के साथ जब वीनू बेबी आवास पर पहुंचे तब कॉलोनी वासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया उनके साथ महिला पुलिस की राजवती, ललतेश, वीना, फरीदा, शकुंतला भी साथ आई, घर पर इमरान कुरेशी, निरुफा कुरैशी, पार्षद राम शर्मा , पार्षद अनिल धारिया पार्षद विवेक कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे l
#dholpur #rajasthannews #chambaldiary #retirementparty
0 टिप्पणियाँ