धौलपुर, 18 Feb : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 8 मार्च, 2025 द्धितीय शनिवार को ’’राष्ट्रीय लोक अदालत” का आयोजन प्रस्तावित है, जिसके सफल आयोजन के सन्दर्भ मे मंगलवार को सतीश चंद, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धौलपुर द्वारा धौलपुर मुख्यालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगणों के साथ एवं ऑनलाईन माध्यम से बाडी, बसेडी, राजाखेडा एवं सैपऊ पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारीगणोें के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश सतीश चंद द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगणों से राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा सभी न्यायिक अधिकारीगणों को राजीनामा योग्य लंबित अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किये जाने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया।
मीटिंग के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेखा यादव द्वारा भी न्यायिक अधिकारीगणों से राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिये।
0 टिप्पणियाँ