Ticker

6/recent/ticker-posts

महाव‍िनाशक एस्टेरॉयड 2024 YR4 कम हुआ खतरा | Asteriod 2024 YR24


क्षुद्रग्रह 2024 YR4 के पृथ्वी से टकराने की संभावना को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिक इस सम्भावित खतरे पर  नजर गढ़ाये हुए है  यह क्षुद्रग्रह YR4 asteriod को साल 2024 दिसम्बर में खोजा गया था और  शुरू मे इस पर की गयी रिसर्च के अनुसार, इसके 22 दिसंबर, 2032 को पृथ्वी से टकराने की संभावना जताई जा रहीं थीं 

अभी गुरुवार को अमरीकी स्पेस एजेंसी NASA के हवाले से खबर आयी कि इसकी अब पृथ्वी से टक्कराने की संभावना बहुत कम हुई है   

लगातार निगरानी और स्टडी से पता चला है कि क्षुद्रग्रह के मार्ग की अनिश्चितता का दायरा सिकुड़ गया है, और पृथ्वी अब इस दायरे के दूर होने की संभावना है

वैज्ञानिकों का मानना है कि अधिक अवलोकन होंने पर इसकी कक्षा की गणना और सटीक होगी इसका एक मतलब य़ह भी है कि 2024 YR4 के पृथ्वी से टकराने का खतरा अब बहुत कम है। 

क्या होते है क्षुद्रग्रह

क्षुद्रग्रह खगोलीय पिंड होते है जो ब्रह्माण्ड में विचरण करते रहते है। यह अधिकांशत मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच देखे जाते है क्षुद्रग्रह अपने आकार में ग्रहों से छोटे और उल्का पिंडों से बड़े होते हैं

YR4  क्षुद्रग्रह का अनुमानित आकार 40 से 90 मीटर के बीच  है, जो चट्टानी संरचना का हो सकता है


#asteroid #yR4 #space #क्षुद्रग्रह #chambaldiary #astronomy 







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ