Ticker

6/recent/ticker-posts

RAS Exam 2025 के सन्दर्भ मे Dholpur मे उपसमन्वयक, पर्यवेक्षक, केंद्राधीक्षक, सहायक केंद्राधीक्षक का प्रशिक्षण आयोजित

RAS Exam 2025 के सन्दर्भ मे उप समन्वयक, पर्यवेक्षक, केंद्राधीक्षक, सहायक केंद्राधीक्षक का प्रशिक्षण आयोजित

आरएएस परीक्षा के आयोजन में पारदर्शिता के साथ परीक्षार्थियों की सुविधा का रखें ध्यान-धौलपुर  जिला कलक्टर


धौलपुर, 30 जनवरी। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन को लेकर महाराणा स्कूल धौलपुर में समस्त उप समन्वयक, पर्यवेक्षक, केंद्राधीक्षक, एवं सहायक केंद्राधीक्षक का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने परीक्षा के व्यवस्थित व पारदर्शिता पूर्ण तरीके से बिना किसी त्रुटि के परीक्षा आयोजन को लेकर निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने परीक्षा को संवेदनशील बताते हुए परीक्षा से संबंधित सभी कार्मिकों को रैंडमाइजेशन से नियुक्त करने,एक कक्ष में एक ही संस्था के दो शिक्षक नियुक्त नहीं करने, मोबाइल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने तथा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो वीडियोग्राफर नियुक्त कर प्रत्येक कार्यवाही की रिकॉर्डिंग करने को कहा। उन्होंने उप समन्वय से लेकर सहायक केंद्राधीक्षक का परिचय पत्र जिला स्तर से तैयार करने तथा परीक्षा केंद्र पर नियुक्त अधिकारियो, चतुर्थ श्रेणी कार्मिक, वीडियोग्राफर, क्लर्क सहित प्रत्येक कार्मिक को केंद्राधीक्षक द्वारा जारी परिचय पत्र लगाकर उपस्थित रहने को कहा।
जिला कलक्टर ने परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले सभी कार्मिक एवं अधिकारियों को मोबाइल का उपयोग न करने, मेटल डिटेक्टर से पुलिसकर्मियों द्वारा विशेष गहन जांच, प्रवेश पत्र एवं परिचय पत्र की जांच करने तथा परीक्षा में शुचिता, सुरक्षा एवं गोपनीयता बनाए रखने  के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्र पर इंटरनेट, वाई-फाई, संचार उपकरण बंद रखने सहित केंद्राधीक्षकों को विशेष सावधानी रखते हुए प्रत्येक परीक्षार्थी को भली भांति चेक कर एक घंटे पूर्व तक प्रवेश देने को कहा। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेश से लेकर परीक्षा देने तक, उनके प्रति संवेदनशीलता रखते हुए पर्याप्त बैठक व्यवस्था, रोशनी व्यवस्था, आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा दिव्यांगों के लिए परीक्षा कक्ष में आवश्यक सुविधा मुहैया कराने की केंद्र अधीक्षकों से अपील की।
प्रशिक्षण में परीक्षा समन्वयक एडीएम धीरेंद्र सिंह ने व्यवस्थित परीक्षा आयोजन के लिए की गई तैयारियों को बताते हुए परीक्षा कार्य से जुड़े सभी कार्मिकों को आयोग द्वारा निर्देशित नियमों के तहत कार्य करने को कहा। प्रशिक्षण अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पप्पू सिंह सिकरवार ने दिया। प्रशिक्षण में सीडीईओ महेश मंगल, कोषाधिकारी संतोष मंगल, जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी, एएओ राकेश गर्ग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य एवं सहायक केंद्राधीक्षक अतुल चौहान ने किया।

#,dholpur #rasexam2025 #rajasthannews #chambaldiary 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ