धौलपुर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर कुष्ठ रोग के प्रति आमजन को सचेत करने हेतु जागरूकता रथ को रवाना किया गया। रथ को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा तथा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गौरव मीणा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जागरूकता रैली शहर के मुख्य मार्गों से ए एन एम प्रशिक्षण केंद्र पर जाकर समाप्त हुई। रथ द्वारा हाथ मिलाएं, कुष्ठ रोग मिटाएं, एमडीटी खाएं और कुष्ठ रोग भगाएं जैसे नारों के माध्यम से आमजन को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसके पश्चात एएनएमटीसी पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा कुष्ठ रोग के लक्षण, पहचान तथा उपचार के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। 13 फरवरी तक चलने वाले जागरूकता अभियान के तहत जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और आमजन को कुष्ठ रोग कुष्ठ रोगियों से व्यवहार के प्रति जागरूक किया जाएगा। डॉ.मीणा ने बताया कि आमजन कुष्ठ रोग के बारे में पूरी जागरूकता बरतें और कुष्ठ रोग की जांच आवश्यक रूप से करवाएं एवं कुष्ठ रोगियों की हर प्रकार से सहायता करें। कुष्ठ रोग एक बीमारी है, जो एक जीवाणु से होती है। यह कोई छुआछूत या आनुवंशिक रोग नहीं है। इसकी जांच एवं इलाज सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त में उपलब्ध है। कुष्ठ रोग की शुरुआत में पहचान एवं जांच करवाते हुए पूर्ण इलाज लिया जाए, तो कुष्ठ रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चमड़ी पर चमड़ी के रंग से फीका, एक या एक से अधिक दाग या धब्बे, जिसमें सुन्नपन, सूखापन, पसीना न आता हो, खुजली या जलन, चुभन न होती हो, तो कुष्ठ रोग हो सकता है। शरीर पर, चेहरे पर, भौंहो के ऊपर, कानों के ऊपर सूजन-गठान, दाने या तेलीय चमक दिखाई पड़े, तो कुष्ठ रोग हो सकता है। हाथ पैर में सुन्नता, सूखापन एवं कमजोरी होने पर भी कुष्ठ की जांच करवाएं। कार्यक्रम के दौरान कुष्ट रोग से मुक्त हो चुके व्यक्तियों का कंबल देकर सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर डॉ.महेंद्र सांखला विनोद व्यास, चरण सिंह त्यागी सहित अन्य मौजूद रहे।
#Dholpur #rajasthan #leopracy #health #कुष्टरोग #chambaldiary
0 टिप्पणियाँ