अभिभाषक संघ धौलपुर ने राजस्व न्यायालय भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
धौलपुर। अभिभाषक संघ धौलपुर के अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल के नेतृत्व में , अभिभाषक संघ धौलपुर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी व उपखंडाधिकारी को पत्र भेजा है।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल ने बताया कि पत्र में राजस्व न्यायालय भवन निर्माण के लिए मांग की गई है।
हुंडावाल ने बताया कि पुरानी छावनी स्थित भूमि पहले ही राजस्व न्यायालय भवन के लिए आवंटित की जा चुकी है। लेकिन राजस्व न्यायालय भवन निर्माण कार्य नहीं हुआ है। पत्र के अनुसार ग्राम पुरानी छावनी में राजस्व न्यायालय भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटित की गई थी। जहां राजस्व न्यायालय का भवन निर्माण प्रस्तावित है वही इस स्थान के पास, धौलपुर न्यायालय के नया भवन निर्माणाधीन है जहां पुरानी कोर्ट बिल्डिंग से कभी भी समस्त न्यायिक न्यायालय स्थानांतरण हो सकते है ऐसे मे , राजस्व न्यायालय भवन के निर्माण न होने पर अधिवक्ताओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
अभिभाषक संघ धौलपुर के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारी मांग है कि जल्द से जल्द राजस्व न्यायालय भवन निर्माण कराया जाए ताकि वकीलों और वादकारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पत्र के माध्यम से भवन के निर्माण कराने की मांग की गई
इस अवसर पर कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे
#dholpur #rajasthannews #dholpurcourt #revenuecourt #chambaldiary
0 टिप्पणियाँ