Ticker

6/recent/ticker-posts

धौलपुर जिला कलेक्ट्रेट के गांधी उद्यान में शहीद दिवस का हुआ आयोजन

धौलपुर जिला कलेक्ट्रेट के गांधी उद्यान में शहीद दिवस का हुआ आयोजन

धौलपुर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस का आयोजन राम धुन एवं गांधी के प्रिय भजनों की गूंज के साथ ,जिला कलेक्ट्रेट के गांधी उद्यान में आयोजित किया गया। धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। 
कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा गांधी के प्रिय भजनों  रघुपति राघव राजा राम आदि का गायन किया गया। शहीद दिवस के आयोजन पर रामधुन का सामूहिक गायन किया गया। 
इस अवसर पर गांधी जी की प्रतिमा पर अतिरिक्त जिला कलक्टर धीरेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर डॉ. साधना शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के क्रम में दो मिनट का सामूहिक मौन धारण कर कार्यक्रम समापन किया गया 
कार्यक्रम का मंच संचालन गोविन्द गुरु ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित स्कूली छात्रा एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

#dholpur #rajasthannews #gandhijayanti #shahiddivas 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ