धौलपुर सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीणा ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण
गंदगी देख जताई नाराजगी, चिकित्सा अधिकारी को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
धौलपुर, 27 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीणा ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तसीमो और कैंथरी का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने साफ-सफाई और चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पीएचसी तसीमो पर गंदगी पाए जाने और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई के कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सफाई व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केंद्र पर कई कमरों में सीलन आ रही थी, जिस पर उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को सुधार हेतु एस्टीमेट बनवाकर भिजवाने के निर्देश दिए ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके।
इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैंथरी के निरीक्षण के दौरान यह संज्ञान में आया कि भवन के अभाव में पीएचसी उप उपस्वास्थ्य केंद्र में संचालित है। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को नवीन भवन के लिए भूमि आवंटन हेतु पटवारी और सरपंच से मिलकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिससे कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुचारू रूप से संचालित हो सके और राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को उनके घर के नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना, मुफ्त जांच और दवा वितरण जैसी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्मिकों को निर्धारित ड्रेस कोड में नियमित समय पर मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, प्रसूता वार्ड, और जांच केंद्र का निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
#chambaldiary #dholpur #rajasthannews #dholpurnews
0 टिप्पणियाँ