धौलपुर, 28 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में किए जा रहे सुधारात्मक विकास की बदौलत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसेड़ी में उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रसूति सुविधाओं हेतु भारत सरकार द्वारा लक्ष्य सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।
जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी के निर्देशन में चिकित्सा विभाग एवं यूएनएफपीए द्वारा किए गए व्यापक प्रयासों से सीएचसी के प्रसव कक्ष को गुणवत्ता की कसौटी पर खरा उतरने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लक्ष्य सर्टीफिकेट प्रदान किया है। इसके अन्तर्गत चिकित्सा संस्थान को 2 लाख रुपए आगामी तीन साल तक प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्म सिंह मीणा ने बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी लाने हेतु किए गये सुधार एवं विकास कार्यों तथा सेवाओं में विस्तार की गतिविधियों के परिणाम हैं कि सीएचसी बसेड़ी राष्ट्रीय लक्ष्य पुरस्कार पाने में कामयाब रहा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की टीम द्वारा हाल ही में सीएचसी के लेबर रूम में स्वच्छता व्यवस्था, सम्मान जनक मातृत्व देखभाल, प्रसूताओं की निजता, चिकित्सक, कर्मचारियों तथा दवा की उपलब्धता, उपकरण, रिकार्ड संधारण, कर्मचारियों का प्रसूताओं के प्रति व्यवहार सहित सभी बिंदुओं का गहन मूल्यांकन किया गया, जिसमें सीएचसी के प्रसव कक्ष को 85.17 प्रतिशत अंक मिले। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों, विशेष कर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिव कुमार शर्मा, डीपीओ शशांक वशिष्ठ,सीएचसी बसेड़ी स्टाफ और विशेष सहयोग हेतु यूएनएफपीए जिला समन्वयक रिपुंजय पांडे को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का उपयोग प्रसव कक्ष की सेवाओं और संसाधनों के विस्तार तथा गुणात्मक विकास में किया जाएगा।
#dholpur #baseri #chcbaseri #rajasthannews #chambaldiary
0 टिप्पणियाँ