धौलपुर मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मान समारोह
नवमतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को किया गया सम्मानित
धौलपुर, 25 जनवरी।15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन नगर परिषद सभागार में किया गया। इस अवसर पर नवमतदाता, दिव्यांग मतदाता और निर्वाचन कार्यों में विशेष योगदान देने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि, जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग के 75 वर्षों की सफलता को सराहा और सभी को लोकतंत्र के उत्सव की बधाई दी।
धौलपुर जिला कलक्टर ने एसएसआर 2025 के दौरान जिले के लिए 'प्रोजेक्ट ईपी रेशो' को प्राप्त करने पर चुनाव कार्य में लगे सभी कार्मिकों को बधाई दी और कार्य की निरंतरता पर जोर दिया। उन्होंने सभी से शत-प्रतिशत सफलता के लिए प्रयासरत रहने की अपील की।
इस अवसर पर दिव्यांग और नवमतदाताओं का सम्मान किया गया और उन्हें माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही उपस्थित सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त का ऑनलाइन संबोधन भी सुनाया गया
कार्यक्रम में धौलपुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र सिंह, स्वीप नोडल अधिकारी एएन सोमनाथ, ईआरओ धौलपुर साधना शर्मा और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अतुल चौहान ने किया।
#dholpur #nationalvoterday
0 टिप्पणियाँ