सायबर शील्ड अभियान के अन्तर्गत धौलपुर स्थित शिक्षण संस्थानों में सायबर जागरूकता विधार्थियो को किया जागरूक
धौलपुर, 31 Jan 2025 : धोलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में जिले भर में करीब 7000 विधार्थियो को किया सायबर सुरक्षा जागरूक
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में शुक्रवार 31 जनवरी को, जिले में सायबर थाना सहित सभी थानों की पुलिस टीमों द्वारा शिक्षण संस्थानों में पहुँच कर छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।
साइबर ठगी से बचने के लिए विद्यार्थियो को कई बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस की टीमों ने विधार्थियो को बताया कि इंटरनेट के उपयोग की सही जानकारी होने पर साइबर अपराध से बचा जा सकता है। ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड बनाए, इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, ट्विटर(एक्स), फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें।
फर्जी लॉटरी लगने का कॉल करने वालों को कभी अपनी बैंक की डिटेल शेयर न करें। डिजिटल अरेस्ट से बचाव के लिए बताया गया कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज पर प्रतिक्रिया न दें। टावर लगाने के नाम पर भी लोगों से ठगी की जाती है। इससे बचने हेतु किसी अज्ञात बैंक खाता में पैसा जमा न करें। छात्र, छात्राओं को विस्तारपूर्वक व्हाट्सअप, एक्स, फेसबुक व इंस्टाग्राम आदि को सुरक्षित रखने हेतु बताया गया।
अन्त में सभी छात्र-छात्राओं व स्कूल के स्टाफ से अपेक्षा की कि वर्कशॉप में दी गई जानकारी को अपने परिवार, आस-पड़ोस में अधिक से अधिक लोगों को बतायें जिससे की कोई भी व्यक्ति जानकारी के आभाव में साइबर अपराधियों का शिकार न हो।
इस दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों व कालेज में पुलिस की टीमों ने बताया कि सायबर सुरक्षा के लिए सतर्कता ही अहम उपाय है| इसके साथ ही ये भी बताया गया कि सायबर सुरक्षा के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए|
#cybersecurity #dholpurpolice #chambaldiary #cybersheild #rajasthannews
0 टिप्पणियाँ