शुक्रवार को कोलकाता में डा.रामकेश सिंह परमार को चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिष्ठित फेलोशिप इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन अवार्ड(FICP) से सम्मानित किया गया.
सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर के प्रसिद्ध गोल्डमेडलिस्ट फिजिशियन चिकित्सक डॉ.रामकेश सिह परमार, प्रदेश के डायबिटीज, थाइरोइड और हॉर्मोनल संबंधित बीमारियों के जाने माने स्पेशलिस्ट चिकित्सक और धौलपुर ज़िले के वरिष्ठ समाजसेवी है ।
उनकी इस उपलब्धि पर धौलपुर वासियों ने हर्ष व्यक्त किया।
#apicon2025 #dholpur #drramkeshparmar #physician
0 टिप्पणियाँ