धौलपुर, 27 जनवरी। जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग धौलपुर में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए कहा। परिवहन विभाग की ओर से जिला स्तरीय मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों के मध्य राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात नियमों से संबंधित विद्यार्थियों के अधिकार, स्कूल प्रबंधन के अधिकार और सड़क सुरक्षा को लेकर पंपलेट का वितरण किया गया। परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत ने छात्रों को पंपलेट वितरण करते हुए सडक सुरक्षा के प्रति छात्रों जागरूक किया।
इससे पूर्व,परिवहन विभाग धौलपुर द्वारा नगर परिषद टाउन हॉल में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम समारोह में स्कूली बच्चों के बीच विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत द्वारा शपथ दिलाई गई।
#roadsafetymonth #dholpur #rajasthannews #chambaldiary
0 टिप्पणियाँ