Ticker

6/recent/ticker-posts

धौलपुर मे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन समारोह संपन्न

धौलपुर मे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन समारोह संपन्न
धौलपुर, 31 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी के मुख्य आतिथ्य में नगर परिषद के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा कि सड़क सुरक्षा जैसा आयोजन किसी माह तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह समाप्त हुआ है लेकिन सड़क सुरक्षा जागरूकता मुहिम जारी रहेगी और इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे। 
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने कहा कि विद्यालय संचालक बाल वाहिनियों में क्षमता से अधिक छात्रों का परिवहन करते हैं जो की नियम विरुद्ध है और इससे दुर्घटना की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि थोड़े से लाभ के लिए विद्यार्थियों के जीवन को खतरे में ना डालें और यातायात नियमों की पालना करें। 
एन एच ए आई सुरेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपातकाल परिस्थितियों में एनएचएआई द्वारा वाहन खराब हो जाने की स्थिति में वाहन की मरम्मत कर सड़क दुर्घटना में घायल को तत्काल प्रभाव से नजदीकी चिकित्सालय में पहुंचाया जाता है।
इस अवसर पर जैन समाज की ओर से यमराज और चित्रकूट के नाटक का मंचन किया गया, जिसमें उन्होंने अपील की, कि डुप्लीकेट हेलमेट का उपयोग न करें सिर पर सदैव आईएसआई मार्क का हेलमेट ही लगाए। 
समापन समारोह के दौरान न्यू रॉयल पब्लिक विद्यालय की ओर से यातायात नियमों को लेकर एक नाटक का मंचन किया गया। समारोह के दौरान न्यू एरा पब्लिक विद्यालय द्वारा यातायात नियमों से संबंधित साइनों का प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों को यातायात नियमों की पालना को लेकर शपथ ग्रहण कराई गई।  समापन समारोह से पूर्व विद्यालय के बच्चों द्वारा यातायात नियमों को लेकर रैली निकाली गई जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए ऑडिटोरियम पर समाप्त हुई।
#dholpur #roadsafetymonth #chambaldiary #trafficrule #rajasthannews 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ